नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और इस मुद्दे को आक्रामक ढंग से उठाने का फैसला किया है। एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की ‘गंभीर’ आर्थिक स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए मोदी सरकार पर जनादेश का ‘बेहद खतरनाक’ ढंग से दुरुपयोग का आरोप लगाया है। वहीं, पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक देशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि मोदी सरकार खराब अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बदले की राजनीति कर रही है।
पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, पार्टीशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के जरिए मोदी सरकार को जनता के बीच बेनकाब करने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा, ‘हमारे संकल्प और संयम की परीक्षा ली जा रही है। बीजेपी के जनता के बीच बेनकाब करने के लिए कांग्रेस को आंदोलनकारी अजेंडे पर चलने की जरूरत है।’