नई दिल्ली: गर्मी के बढ़ते टेम्परेचर के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की बात जारी है। मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशनल (DGMO) ने स्पेशल हॉटलाइन पर बातचीत की है। वार्ता में दोनों ही देशों ने 2003 में हुए शांति समझौतों को पूरी तरह मानने पर सहमति जताते हुए सीजफायर न तोड़ने के लिए भी सहमत हुए हैं। दोनों ही देशों के डीजीएमओ ने सीजफाइर उल्लंघन और आतंकवाद के मुद्दों पर बातचीत की। एलओसी पर पिछले कुछ महीनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है, इसी को ध्यान में रखकर दोनों डीजीएमओ ने बातचीत की है।
पाकिस्तान आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से डीजीएमओ ने नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की। सीमा के पास के इलाकों में शांति और तनाव कम करने के उपायों पर बात हुई है, ताकि दोनों तरफ सीमा के पास रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
इस महत्वपूर्ण बातचीत में दोनों तरफ से 2003 में हुए शांति समझौतों का पालने करने और भविष्य में किस भी प्रकार की मुद्दे को शांति से हॉटलाइन के जरिए और बॉर्डर फ्लेग मीटिंग द्वारा समाधान ढूंढने के लिए सहमति जताई। दोनों ही देशों के डीजीएमओ ने आपस में सहमति जताई में भारत और पाकिस्तान किसी भी मुद्दे पर शांति और संयम से मामले का हल ढूंढने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।