डलमऊ से सुशांत त्रिपाठी: बिजली विभाग की अवैध वसूली, बिल भेजने में गड़बड़ी और अभद्रता का आरोप लगाकर किसान नेता धरने पर बैठ गए। बुधवार को चौदहमील पर ग्रामीणों के साथ बैठे किसान नेता दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। बाद में अधिशासी अभियंता ने आरोपित संविदा कर्मी को हटाकर उपकेंद्र में संबद्ध कर दिया। किसान नेता ने प्रमोद पटेल ने एक संविदा कर्मी पर आरोप लगाया कि रामबहादुर निवासी पूरे राना से 9859 रुपये के स्थान पर 12 हजार रुपये वसूले गए। नन्हकऊ ने बताया कि मेरा पैसा जमा है, लेकिन बिजली विभाग कर्मी जमा रसीद को फर्जी बता रहे हैं। मनीषा सोनी निवासी चौदहमील ने बताया कि उनका घरेलू कनेक्शन है, लेकिन बिल दो लाख छह हजार रुपये आ गया है। राम किशुन ने बताया कि डेढ वर्ष पूर्व पहले मीटर विभाग द्वारा दिया गया, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया।
SDO करेंगे जांच
आक्रोशित किसान नेता व ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से संविदा कर्मी और एसडीओ को मौके पर बुलाने के साथ कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी बीरेंद्र को तत्काल कठगर से हटाकर डलमऊ उपकेंद्र से संबद्ध कर दिया गया है। एसडीओ की जांच कराई जाएगी, दोषी पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।