उत्तर प्रदेश

साक्षी और अजितेश प्रेम विवाह: साजिश के साथ ही अब राजनीति

बरेली : भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी के प्रेम विवाह का प्रकरण हर दिन या यूं कहें कि हर पहर एक नया मोड़ ले रहा है। प्रेम विवाह, फिर बेटी की सुरक्षा की गुहार, साजिश के साथ ही अब राजनीति ने भी कदम रख दिया।

रविवार को विधायक राजेश मिश्रा के कथित समर्थक ने सोशल मीडिया पर वाट्सअप चैट वायरल कर दी। इसमें जिले की ही फरीदपुर सीट से भाजपा विधायक श्यामबिहारी को सीधे तौर पर इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। चैट का कथित रूप से फरीदपुर विधायक ने भी जवाब दिया। तीखी बहस वायरल हुई तो विधायक ने इस चैट को फर्जी करार दिया। देर शाम मामले में उनके प्रतिनिधि ने एसएसपी को तहरीर भी दी है।

चैट करने वाला शख्स विकास तिवारी सोशल मीडिया पर खुद को बिथरी विधायक का समर्थक बताता है। जो चैटिंग वायरल हो रही है उसमें विकास ने फरीदपुर विधायक पर अंगुली उठाई तो यह दिखाया गया कि पलटकर विधायक ने भी लिखा है कि आगे देखिए क्या होता है।

फोन ‘पहुंच से बाहर’, फेसबुक पर सफाई

इस संबंध में फरीदपुर विधायक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन ‘पहुंच से बाहर’ था। हालांकि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर वायरल हुई चैटिंग को फर्जी बताया है। लिखा कि इस व्यक्ति को वह नहीं जानते, न उसका नंबर उनके पास है।

प्रेम विवाह के पीछे की कहानी की परतें भी धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। आरोप है कि अजितेश ने 26 जून से तीन जुलाई के बीच एक दो नहीं 10 फोन बदले और सिमकार्ड भी।

मुख्यमंत्री के पास पहुंचा मामला!

बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के अजितेश से प्रेम विवाह करने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। इसके बाद गहन जानकारी जुटाई जा रही है। मामला जब बरेली से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गया, तब राजेश मिश्र ने अपनी ही पार्टी के दो विधायकों पर साजिश करने का आरोप लगाया था। हालांकि उन्होंने सीधे किसी का नाम नहीं लिया था। इससे पार्टी में खलबली मची हुई है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *