उप्र ब्यूरो: अवैध खनन, धन उगाही और अन्य बड़े अपराधों में लिप्त लोगों को यहां सीबीआइ की कार्रवाई आज भी जारी है। बुधवार सुबह सीबीआइ की टीमों ने यूपी के बुलंदशहर जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास समेत 12 स्थानों पर छापा मारा है। अवैध खनन से जुड़े मामलों में सीबीआइ यह कार्रवाई कर रही है।
सीबीआइ ने लखनऊ, बुलंदशहर, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर, देवरिया आदि शहरों में यह छापेमारी की है। सीबीआइ ने आइएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह और विवेक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इन छापों के दौरान अभय कुमार सिंह के घर से 47 लाख रुपये और देवी शरण उपाध्याय तत्कालीन एडीएम देवरिया के घर से 10 लाख रुपये नगद मिलने की सूचना है। देवी शरण उपाध्याय वर्तमान में सीडीओ आजमगढ़ हैं।
खनन घोटाले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में आइएएस अधिकारी विवेक के घर पर भी छापा मारा है। विवेक देवरिया में मार्च, 2013 से जून, 2013 तक डीएम थे। उन पर उस दौरान खनन पट्टे में गड़बड़ी का आरोप है। वर्तमान में विवेक कौशल विकास निगम में एमडी के पद पर तैनात हैं। छापेमारी में विवेक के घर से संपत्तियों के तमाम कागजात मिले हैं।
बुलंदशहर डीएम अभय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह सीबीआइ ने छापा मारा खनन घोटाले के संबंध में छापेमारी की बात सामने आ रही है। सुबह दो वाहनों में सवार होकर पहुंची सीबीआई की टीम। डीएम आवास पर मीडिया कर्मियों व सरकारी अफसरों की एंट्री पर सीबीआइ ने रोक लगा दी है। गेट बंद कर दिया गया है। निजी कर्मचारियों को भी आवास से बाहर निकाल दिया गया है। गाजियाबाद सीबीआइ की टीम बताई जा रही है। 20 से अधिक सदस्य टीम में शामिल हैं।
नोट गिनने की मशीन लेकर डीएम आवास पर पहुंची टीम
बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर सीबीआइ की टीम की जांच जारी है। सुबह करीब सात बजे टीम यहां पहुंची और आवास के दरवाजे बंद कर जांच शुरू की। करीब 11 बजे आवास का दरवाजा खुला और एक गाड़ी बाहर निकली। मीडिया से बिना बात करे ही गाड़ी तेजी से निकल गई। गाड़ी के आवास से जाने को लेकर तमाम चर्चाएं भी शुरू हुई। हालांकि कुछ देर बाद गाड़ी फिर वापस आवास के अंदर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में नोट गिनने वाली मशीन भी थी। गाड़ी के अंदर जाते ही फिर से आवास के गेट बंद कर दिए गए। चर्चा है कि डीएम आवास से जांच के दौरान टीम को बड़ी संख्या में नकदी बरामद हुई है, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है।
47 लाख की नगदी बरामद होने की सूचना
बुलंदशहर जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर जारी सीबीआइ की जांच में अभी तक 47 लाख रुपये की नगदी बरामद होने की सूचना मिली है। सूत्रों के अनुसार सीबीआइ टीम ने जांच के दौरान आवास की भी छानबीन की। इस दौरान डीएम के बेडरूम से रकम बरामद हुई। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार डीएम अभय सिंह के खिलाफ फतेहपुर में डीएम रहने के दौरान खनन के पट्टों के आंवटन में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। इस मामले में सीबीआइ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उधर, डीएम आवास से रकम बरामद होने के बाद अभी भी जांच जारी है और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी टीम को बरामद हुए हैं। इस संबंध में डीएम से पूछताछ चल रही है।