देश

बिहार में चमकी बुखार की मौतों के लिए हमारी नाकामी जिम्मेदार- PM मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में अपनी बात रखी तो बुधवार को उन्होंने राज्यसभा में संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव के नतीजों से लेकर ईवीएम, आधार, जीएसटी, किसान, मीडिया और कई अन्य मुद्दों पर विपक्ष को घेरा और कहा कि विपक्ष को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। 

वहीं, पीएम मोदी ने संसद में पहली बार बिहार में दिमागी बुखार के कहर और झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना पर भी अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 
बिहार में दिमागी बुखार यानी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से मौतें हमारे लिए शर्मिंदगी की बात है। यह हमारी नाकामी दिखाती है।

झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि युवक की हत्या का दुख हमें भी है। हिंसा की घटनाएं कहीं भी हो, सही नहीं है। मॉब लिंचिंग के लिए पूरे झारखंड को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। 

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दोषी कोई भी हो, उसके लिए कानून व्यवस्था है। उसे सजा मिलनी चाहिए। झारखंड में कुछ लोग खराब हैं तो कई अच्छे लोग भी हैं। किसी भी राज्य को मॉब लिंचिंग की फैक्ट्री कहना सही नहीं। 


द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *