यूपी ब्यूरो से सूर्य प्रकाश : एसपी से निष्काषित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने तीखा हमला बोला है। कभी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे अमर ‘अंकल’ ने अखिलेश यादव की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की जिसने अपनी ताजपोशी के लिए अपने पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया था। उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना कालिदास से भी की जिन्होंने उसी डाल को काट दिया था जिस पर वह बैठे थे।
अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘समाजवादी पार्टी के आज के राजनीतिक परिदृश्य में मैं बहादुर शाह जफर को याद कर रहा हूं जिसका अंत मुलायम सिंह यादव की तरह बेहद दुखद रहा था। अखिलेश यादव औरंगजेब की तरह से हैं जिसने अपने पिता को केवल इसलिए जेल में डाल दिया था ताकि उसकी ताजपोशी को कोई खतरा न हो।’ अमर ‘अंकल’ ने मायावती के अखिलेश यादव के मुस्लिम विरोधी होने के आरोप का समर्थन किया।
उन्होंने कहा, ‘मायावती ने अखिलेश यादव को मुस्लिम विरोधी बताया है। यह आरोप अखिलेश यादव के साथ जुड़ने जा रहा है क्योंकि अफजाल अंसारी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार होते थे, उस समय मुलायम सिंह और शिवपाल ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। उस समय अखिलेश यादव ने एक मुसलमान का विरोध करते हुए अपने पिता को अध्यक्ष पद से और अपने चाचा को दल से निकाल दिया। उनका सहयोग करने के लिए मेरी भी एसपी से छुट्टी कर दी।’