अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या के बाद गम और गुस्से का माहौल है। राजनीति, खेल, फिल्म समेत समाज के हर तबके लोग बड़ी संख्या में ट्वीट कर ट्विंकल शर्मा के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस हत्याकांड में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। इस बीच अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अलीगढ़ में क्रूर हत्या निर्दोष बच्चों के खिलाफ एक और अमानवीय और घिनौना अपराध है। मैं तो यह सोच भी नहीं पा रहूं कि बच्ची के माता-पिता को कितना कष्ट हो रहा होगा। हम लोग क्या बन गए हैं?’ अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘मासूम ट्विंकल शर्मा के साथ निर्दयतापूर्वक किए गए रेप से गुस्सा, आतंकित, लज्जित और बहुत दुखी हूं। मैं मांग करता हूं कि आतंकियों को सरेआम फांसी दे दी जानी चाहिए। इसके अलावा इस घिनौने अपराध के लिए कोई और सजा काफी नहीं है।’
एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा निलंबित
गौरतलब है कि ट्विंकल शर्मा हत्या मामले में एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है और दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि कानूगोयान मोहल्ला निवासी बनवारी लाल शर्मा की ढाई साल की बेटी की लाश घर के पास कूड़े के ढेर से मिली थी। बनवारी लाल की शिकायत पर इस मामले में जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।