भाजपा नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए एक को सांप नाथ तो दूसरे को नाग नाथ बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले ही बता दिया था कि यह गठबंधन 23 मई के बाद समाप्त हो जाएगा और वही हो रहा है। कहा, यह गठबंधन विचारधारा का नहीं, वरन ठगबंधन था, जो अब टूट गया है।
उन्होंने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई देते हुए राष्ट्रवाद की विचार धारा से जुड़ने का आवाहन किया। वहीं उन्होंने आतंकवादियों के लिए अलग से न्यायालय की स्थापना किए जाने की मांग रखी। बैटगंज स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच करोड़ मुस्लिम बच्चों को छात्रवृत्ति का ऐलान कर उन्हें ईद पर ईदी दी है।
पूर्व सांसद ने कहा कि मुस्लिम समाज को कुछ दल गुमराह कर उन्हें राष्ट्रवाद की धारा से दूर करने में लगे हैं। उनके बहकावे में न आकर भाजपा से जुड़कर राष्ट्रवाद की विचारधारा में शामिल हों। कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अमित शाह के गृहमंत्री बनते ही छह माह में आतंकवाद का सफाया हो जाएगा। पूर्व सांसद ने कहा कि जिस तरह नेताओं के लिए अलग से कोर्ट खोले गए हैैं। उनकी केंद्र सरकार सेे मांग है कि आतंकवादियों के लिए भी अलग से कोर्ट खोले जाएं ताकि उन्हें जल्दी सजा मिल सके।