कैराना: यूपी की कैराना सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यहां भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। यह दोनों पक्षों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना है। ऐसे में पार्टियां हर एक पहलू पर बारीकी से नजर रख रही हैं। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जिसके चलते कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीने खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके चलते सपा नेता राजेंद्र चौधरी इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि ईवीएम की खराबी के पीछे बीजेपी का हाथ है।
सपा-रालोद पहुंचे चुनाव आयोग
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे ने चुनाव आयोग पहुंच शिकायत की है | सपा का आरोप है कि हार के डर से बीजेपी ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करवाई है। सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए दोनों ही जगह चुनाव रद्द कराने की भी मांग की है।
अखिलेश ने ट्वीट करके EVM का मुद्दा उठाया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से इवीएम- वीवीपीएटी मशीन के खराब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।’ उन्होंने आगे लिखा कि उपचुनाव में जगह-जगह से ईवीएम के खराब होने की खबरें आ रही हैं, फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।