रोहतक: पीएम मोदी की जीत पर उनके समर्थक देशभर में खुशियां मना रहे थे। मिठाई खाई और खिलाई जा रही थी। मगर एक ट्रक चालक को मोदी के जीत के लड्डू खाना बेहद महंगा पड़ गया। दरअसल, सांपला के हसनगढ़ से नशीले लड्डू खिलाकर ट्रक चालक और कंडक्टर का अपहरण कर लिया। आरोपितों ने ट्रक से करीब 20 लाख का माल साफ कर दिया और बाद में दोनों को ट्रक समेत यूपी के बागपत जिले में बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में यूपी में बरेली जिले के दरतापुर गांव निवासी लालता प्रसाद ने बताया कि वह बिलासपुर के रहने वाले लखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह का ट्रक चलाता है। 21 मई करीब वह सितारगंज से साबुन भरकर सांपला के हसनगढ़ के लिए चला था। साथ में कंडक्टर राजू भी था।
23 मई को सुबह वह हसनगढ़ पहुंचा और कंपनी के गेट पर एंट्री कर पार्किंग में गाड़ी लगा दी। तभी वहां पर एक युवक आया, जिसने कहा कि मोदी जीत गया और इसी खुशी में लड्डू खाओ। इस पर चालक और कंडक्टर ने लड्डू खा लिया। थोड़ी ही देर बाद दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला। 24 मई की शाम दोनों बागपत के गौरीपुर मोड के पास बेहोशी की हालत में मिले।
आसपास के लोगों ने उन्हें जगाया। उन्होंने ट्रक में देखा तो पूरा माल गायब था। लोगों से भी इस बारे में जानकारी ली गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। पीडि़तों के अनुसार, ट्रक में करीब 20 लाख रुपये का माल था। पीडि़तों की शिकायत सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।