नई दिल्ली: ईवीएम को लेकर विपक्ष द्वारा जताई जा रही चिंता के बीच भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘वंशवाद की हार’ नहीं पचा पाने वाले दल लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं उनके लिए हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जिस प्रकार अपनी हार का वितंडा खड़ा कर रहे हैं, इससे साफ है कि वह लोकतंत्र और संवैधानिक प्रणाली का सुविधा के लिए प्रयोग करना चाहते हैं।
नकवी ने कहा कि जो राजनीतिक दल ईवीएम के खिलाफ संवैधानिक रूप से अविश्वास का माहौल बनाना चाहते हैं, उनके साथ ईवीएम की विश्वसनीयता और चुनाव प्रक्रिया को लेकर संसद में कई घंटे तक बहस हो चुकी है। वे लोग ईवीएम के खिलाफ तर्क और तथ्य रखने में विफल रहे।