नई दिल्ली: देश के जाने माने वकील और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने चिंता ज़ाहिर किया है। प्रशांत भूषण ने कहा कि डर ईवीएम की हैकिंग को लेकर नहीं बल्कि उसके बदले जाने (स्वैपिंग) को लेकर है।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से पहले राजनैतिक गलियारे में ईवीएम और वीवीपैट पर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी, ट्रकों, निजी वाहनों और होटल में मिले ईवीएम पर विपक्ष पार्टियां चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है।
कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय पार्टी नेता का कहना है कि देश के कई हिस्सों में स्ट्रांगरूम से ईवीएम स्थानांतरित किए जाने की शिकायतों पर चुनाव आयोग को तत्काल प्रभावी कदम उठाना चाहिए।
वही इस ईवीएम फेरबदल में देश के जाने माने वकील और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने चिंता ज़ाहिर किया है। प्रशांत भूषण ने कहा कि डर ईवीएम की हैकिंग को लेकर नहीं बल्कि उसके बदले जाने (स्वैपिंग) को लेकर है। जिस ईवीएम का चुनाव के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसके बदले जाने का डर है’।