राज्य

लोकसभा रण: झारखंड में महागठबंधन पक्का, हमारी लड़ाई अवसरवादी लोगों के खिलाफ-आरपीएन सिंह

लोहरदगा: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन हो चुका है। सीटों का बंटवारा भी जल्द ही हो जाएगा। लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रयास से आयोजित शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन हो चुका है। महागठबंधन को लेकर कोई भी सवाल करना बेकार है। जहां तक सीटों के बंटवारे की बात है तो वह भी जल्द ही हो जाएगा। कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है।

नरेंद्र मोदी के मामले में हमारी राय अलग

आरपीएन सिंह ने सपा नेता मुलायम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की इच्छा के सवाल पर कहा कि नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने के मामले में मुलायम सिंह की निजी राय हो सकती है। कांग्रेस उस राय से इत्तेफाक नहीं रखती है। राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं, पर नरेंद्र मोदी के मामले में हमारी राय अलग है। प्रधानमंत्री पद के रूप में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर आरपीएससी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

हमारी लड़ाई अवसरवादी लोगों के खिलाफ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट किया है कि चुनाव में हम किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं उतरे हैं, बल्कि हमारी लड़ाई अवसरवादी लोगों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव में देश को रसातल की ओर ले जाने वाले लोगों के खिलाफ लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी को राजनीति में लाए जाने के सवाल पर आरपीएससी ने स्पष्ट तौर पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा को इस बारे में सवाल उठाने का कोई अधिकार ही नहीं है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बेहतर परिणाम दे रही है। भाजपा यदि अपनी बात करें तो ज्यादा बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *