नई दिल्ली: CBSE ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। मेघना श्रीवास्तव स्टेप बाय स्टेप स्कूल गौतमबुद्धनगर की स्टूडेंट हैं। आर्ट्स विषय की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने कुल 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मेघना को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम खेर साथ में ये भी लिखा है कि कुछ भी हो सकता है। अनुपम खेर ने लिखा है- जय हो। बता दें कि मेघना को मिले नंबर देखकर हर कोई हैरान है। मेघना को केवल अंग्रेजी विषय में एक नंबर कम मिला है, वरना हर विषय में उनके पूरे मार्क्स हैं ट्विटर पर उनको खूब बधाई मिल रही हैं।
499 out of 500 😳😳😳. Well done #MeghnaSrivastava. Jai Ho. #KuchBhiHoSaktaHai.👏👏👏👍
Meghna Srivastava tops CBSE Class 12 exam with 499/500 marks https://t.co/HU9PXAFL1m— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 26, 2018
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें गौतमबुद्ध नगर यूपी की स्टूडेंट मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकाें के साथ अॉल इंडिया टॉप किया है। वहीं गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा (498) अंकाें के साथ दूसरे स्थान पर जबिक जयपुर के रहने वाले चाहत बोधराज (497) अंकाें के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप 10 की बात करें, तो 7 लडकियों ने बाजी मारी है। फिलहाल पहले आैर दूसरे स्थान पर काबिज हाेकर मेघना आैर अनुष्का ने पूरे देश में यूपी का नाम राेशन किया है।
11.86 लाख स्टूडेंट हुए शामिल
इस वर्ष 28.24 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 11.86 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। कक्षा 12 वीं के लिए 6,90,407 छात्र और 4,95,899 छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर में 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
छात्र cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।