thefreedomnews
राज्य

उद्धव ठाकरे की बद्जुबानी बोले योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटना चाहिए

महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उन्होंने योगी की हालिया पालघर यात्रा के बारे में कहा कि योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटना चाहिए। यूपी के सीएम को ठाकरे ने भोगी करार दिया। उन्होंने कहा कि शिवाजी की प्रतिमा पर माला पहनाते समय उन्होंने अपनी चप्पलें नहीं उतारी थी। योगी को ढोंगी सीएम करार देते हुए उद्धव ने कहा- ‘उन्होंने चप्पल पहनकर शिवाजी की प्रतिमा को माला पहनाई। मेरा मन किया कि उन्हें उन्हीं की चप्पल से उनके चेहरे पर मारुं। वह कोई योगी नहीं हैं वह भोगी है। यदि वह योगी होते तो सबकुछ छोड़कर चले जाते और गुफा में जाकर रहते। लेकिन वह जाकर सीएम की कुर्सी पर बैठ गए हैं।’

महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन में रही शिवसेना ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आज भाजपा एक सनकी खूनी बन गई है। जो उसके सामने आने वाले किसी को भी मार सकती है। नासिक और परभानी में सेना की जीत केवल एक शुरुआत है और हमारी पालघर उप-चुनाव में जीत ट्रेलर होगा। यह उत्थान महाराष्ट्र की राजनीति को बदलकर रख देगा।’

हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने पालघर उप-चुनाव की एक रैली में कहा था, ‘जिस तरीके से इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा करके भाजपा की पीठ में खंजर घोंपा है, उससे मैं कह सकता हूं कि दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा।’ योगी ने कहा था कि बाला साहब ने हमेशा आगे बढ़कर अगुवाई की न कि इस तरह धोखा दिया। रैली में योगी ने शिवसेना की तुलना अफजल खान से भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *