उत्तर प्रदेश

नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर लगाएंगे रासुका : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर से मनोज चौहान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी दे रही है। अब कोई खानदान, कोई परिवार और विशेष जाति के लोग झोला लेकर नौकरी नहीं बांट पा रहे हैं। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट दी जाएगी। इसके जल्द व्यवस्था की जाएगी।

पिछली सरकार ने दबंगों को मिट्टी खनन का ठेका दे दिया

मुख्यमंत्री दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा संकुल के मंच पर एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत टेराकोटा, पॉटरी व खाद्य प्रसंस्करण पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि पिछली सरकार ने दबंगों को मिट्टी खनन का ठेका दे दिया था। इस कारण औरंगाबाद व अन्य स्थानों के हस्तशिल्पी मिट्टी नहीं पा रहे थे। हमारी सरकार प्रजापति समुदाय से जुड़े हस्तशिल्पियों को निश्शुल्क मिट्टी दे रही है। टेराकोटा अमेजन के माध्यम से विश्व बाजार में उपलब्ध है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की जाएगी

जल्द ही इसे मुंबई स्टाक एक्सचेंज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज से जोड़ा जाएगा। परंपरागत हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की जाएगी। सीएम ने महिला स्वयंसेवी समूहों की तारीफ की और कहा कि ग्रामीण महिलाएं तेजी से स्वरोजगार अपना रही हैं। गोरखपुर की टेराकोटा शिल्पी शिखा शर्मा और आजमगढ़ के ब्लैक पॉटरी से जुड़े सोहित प्रजापति ने अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सरस हाट व शिल्प मेला का निरीक्षण किया और शिल्पियों से बात की। आभार ज्ञापन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के. रविंद्र नायक ने किया। इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन के सचिव भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

रोजगार मेले में 70 कंपनियां 6156 युवाओं को रोजगार देंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ता था लेकिन अब कंपनियां उनके घर में आकर नौकरी दे रही हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगे रोजगार मेले में 70 कंपनियां 6156 युवाओं को रोजगार देंगी। सभी को रोजगार मिले, यह देखने के लिए वह खुद आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *