तिरुवनंतपुरम: केरल सचिवालय के सामने व भाजपा के धरनास्थल के करीब भगवान अयप्पा के एक 55 वर्षीय भक्त ने गुरुवार सुबह आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल पानी डालकर आग बुझाई और उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि वह सबरीमाला में 10-50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध से दुखी था।
पेट्रोल उड़ेलने के बाद लगा ली आग
पुलिस के अनुसार, आत्मदाह की कोशिश करने वाले की पहचान तिरुवनंतपुरम जिले के मुत्ताडा निवासी वेणुगोपाल नायर के रूप में हुई है। वह ‘स्वामी शरणं अयप्पा’ मंत्र का जाप करते हुए आया और खुद पर पेट्रोल उड़ेलने के बाद आग लगा ली। इसके बाद वह वरिष्ठ भाजपा नेता केसी पद्मनाभन के अस्थायी टेंट की तरफ दौड़ा। पद्मनाभन सबरीमाला पहाड़ी श्राइन से निषेधाज्ञा हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी थी। हालांकि, भाजपा सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए 10-50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रही है। अक्टूबर और नवंबर में जब पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर खुला था, तब भी श्रद्धालुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद वहां निषेधाज्ञा लगा दी गई थी।