उत्तर प्रदेश

‘सीबीआई से सीबीआई’ के झगड़े से खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहे- अखिलेश

लखनऊ : एकतरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीबीआई दफ्तर का घेराव कर रहे हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अब तक सरकारें लोगों को सीबीआई से डराती थीं, ये पहली बार हुआ है जब सरकार खुद सीबीआई से डरी हुई है। सीबीआई में मचे घमासान को लेकर अब राजनीतिक पार्टियां भी आमने-सामने आ गई हैं। अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि हमें भी डराया गया था। जब से ‘सीबीआई से सीबीआई’ में झगड़ा हुआ हम तो खुश होकर दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश की एक-दो संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इसमें कौन किसको बचा रहा है ये सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा लेकिन सराकरों ने सीबीआई जैसी संस्था का गलत इस्तेमाल कर रही हैं जिसपर पूरे देश का भरोसा कायम है।

देश के सामने अपनी बात रखना चाहिए

अखिलेश यादव ने राफेल डील को लेकर कहा कि, राफेल डील दिल्ली वाले ज्यादा समझते होंगे इसलिए भाजपा को सामने आना चाहिए और देश के सामने अपनी बात रखना चाहिए। उन्होंने कहा, बीजेपी कहती है कि उसका दामन साफ सुथरा है लेकिन जिसका दामन ज्यादा साफ होता है उसपर छींटे ज्यादा दिखाई देती हैं। राफेल पर तंज कसते हुए कहा कि पहले राफेल दो पायलट से चलने वाला ता अब एक पायलट का बना दिया। इसलिए इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।

बीजेपी वालों ने अर्ध कुंभ को कुंभ बना दिया

प्रयागराज में होने वाले कुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि, देश के लोग जानते हैं कुंभ होने जा रहा है, लेकिन बीजेपी वालों ने अर्ध कुंभ को कुंभ बना दिया। साथ ही किसानों को विष दे दिया। सरकार किसानों के soil हेल्थ कार्ड बना रही है। बीजपी के साथी जानते हैं, जमीन सोना उगल रही है या नहीं लेकिन किसान सो नहीं पा रहा है।अपनी फसल बचाने के लिए न जाने कितने किसानों ने खेती छोड़ कर मजदूरी करना शुरू कर दिया है क्योंकि जानवर फसल नहीं होने दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने छात्रसंघ चुनाव जीचने वाले पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा इलाहाबाद विवि के बड़े मायने हैं इससे पहले भी आपने जिताया। वहीं गोरखपुर विवि में चुनाव न होने को लेकर कहा कि, अगर वहां पर भी चुनाव होते तो यही परिमाण आता। आज भाजपा के लोग हताश हो गए हैं और जहां बच्चे रहते हैं उन हॉस्टलों में आग लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *