डलमऊ : कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरावां गांव में सोमवार रात नौटंकी देख रहे युवक की सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारोपित बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकले। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों की बाइक को आग के हवाले कर दिया। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
क्षेत्र के पूरे बद्री मजरे रसूलपुर धरावां वासुदेव (30) सोमवार रात चाचा शोभा लाल के दरवाजे पर नौटंकी देखने गया था। रात लगभग ग्यारह बजे शानू ¨सह निवासी पूरे बद्री, सत्यम सिंह निवासी पूरे धौकल सिंह व दीपू सिंह निवासी बांसीपरान वहां आ गए। इसी बीच वासुदेव की उनसे किसी बात को लेकर बहस हो गई। दीपू और सत्यम ने कहा कि तू रास्ते में बैठा है और झगड़ा कर रहा है। उसी वक्त शानू ने तमंचा निकाला और वासुदेव को गोली मार दी। फिर तीनों आरोपितों वहां से पैदल भाग निकले। उनकी बाइक वहीं छूट गई। गांव वाले वासुदेव को लेकर डलमऊ सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपितों की बाइक में लगा दी आग
हत्या की सूचना मिलने पर सीओ विनीत सिंह , कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर आश्वस्त किया। इधर, मंगलवार सुबह गांव वालों का गुस्सा फिर भड़क गया और उन्होंने गांव में खड़ी आरोपितों की बाइक में आग लगा दी। इसके बाद एएसपी शशिशेखर सिंह पूरे बद्री पहुंचे। उन्होंने भी ग्रामीणों को उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर माहौल शांत कराया।
तीनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही
मृतक वासुदेव की बहन निवासिनी माया देवी ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वासुदेव मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से पत्नी सोनी के सामने परिवार चलाने का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। मृतक अपने पीछे पुत्री माही (4) और पुत्र शौर्य (तीन माह) को छोड़ गया है। ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारोपित तीनों युवकों से वासुदेव का पहले भी झगड़ा हो चुका था। तभी से वे वासुदेव की हत्या की फिराक में रहते थे। नौटंकी में उन्हें मौका मिल गया, जिसके फलस्वरूप वासुदेव की हत्या हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। वारदात में तीन युवक आरोपित हैं। तीनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।