रायबरेली: अपनी ही दुकान बचाने के लिए 92 साल की एक महिला पर पुलिस को नहीं आ रही है रहम।इतना ही नहीं रायबरेली की सरेनी पुलिस राजस्व के मामलों में जबरिया दखल से बाज नहीं आ रही है। ना उम्र का लिहाज ना मानवीयता का लिहाज है पुलिस वालों को। वृद्धा को अपनी ही दुकान पर कब्जा बचाने के लिए उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लेकिन अधिकारी हैं कि बार-बार जांच उसी सरेनी पुलिस को सौंप देते हैं।
रायबरेली: बेटे की धोखेबाजी से परेशान 92 वर्षीय वृद्धा को पुलिस कर रही है परेशान @raebarelipolice @dgpup @myogiadityanath @Uppolice @Igrangelucknow https://t.co/ad7pAH72LV pic.twitter.com/3h0Ggcu3qU
— The Freedom News ll द फ़्रीडम न्यूज़ (@TheFreedomNews2) October 5, 2018
रायबरेली के सरेनी विधानसभा का मामला
सरेनी के पूरे ब्राह्माण मजरे गेगासो का है। यहां की देवकली (92) पत्नी बाबूलाल को विपक्षियों से ज्यादा गेगासो पुलिस ने परेशान कर रखा है। देवकली ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। तीनों के नाम एक-एक बिस्वा जमीन है। बड़ा बेटा बुद्धिलाल दिल्ली में रहता है। वह काफी पहले अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है। कुछ दिन पहले फिर उसने दूसरे भाई की जमीन को भी गलत ढंग से दूसरे को बेच दिया। इसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके इस जमीन पर बनी दुकान पर पुलिस विपक्षी को कब्जा दिलाने की कोशिश कर रही है।
थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा
कभी गेगासो चौकी तो कभी सरेनी थाने की पुलिस को बुलाकर परेशान किया जा रहा है। 15 दिन पहले एसपी के यहां शिकायत की गई। जांच सरेनी पुलिस को मिली। वहां विपक्षियों का पुलिस ने पक्ष लिया। फिर वृद्धा ने एसडीएम लालगंज के यहां शिकायत की लेकिन पुलिस वहां के आदेश को भी दरकिनार पर दूसरे को दुकान पर कब्जा दिलाने का दबाव बना रही है।
@raebarelipolice Please look into it.
— IG Range Lucknow (@Igrangelucknow) October 5, 2018
पुलिस हमसे दुकान छीनना चाहती है
गुरुवार को वृद्धा अपने नाती के साथ डीएम आफिस पहुंची। उसने फिर न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। वृद्धा बोली, मुझे नहीं पता था कि अपनी औलादों की वजह से बुढ़ापे में मुझे इतने कष्ट झेलने पड़ेंगे। वो खुद तो दिल्ली में मौज कर रहा है और यहां हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर गया। पुलिस उस पर कार्रवाई करने के बजाय हमसे दुकान छीनना चाहती है। इधर, इंस्पेक्टर सरेनी राकेश ¨सह का कहना है कि जांच कर वृद्धा को न्याय दिलाया जाएगा।