आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की नई जीवनी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जिसमें बताया गया है कि 2014 में बीजेपी की जीत संघ की वजह से हुई है. ये जीवनी किंगशुक नाग द्वारा लिखी गई है जो पहले भी आठ लोगों की जीवनी लिख चुके हैं जिसमें प्रमुखत: अटल बिहारी वाजपेयी के ऊपर लिखी किताब अटलबिहारी वाजपेयी-ए-मैन-फाॅर-आॅल-सीज़न शामिल है.
मोहन भागवत-इन्फ्लूएंसर-इन-चीफ़ नामक इस किताब में दावा किया गया है कि 2014 में भाजपा की जीत न ही यूपीए की गड़बड़ियों से और न ही मोदी की लोकप्रियता से बल्कि ये जीत तो संघ के ज़मीन पर किए सालों के काम और संघर्ष का नतीजा है. भाजपा की जीत की वजह पिछले वर्षों में आरएसएस द्वारा निरंतर किये गये कार्यों द्वारा बना सामाजिक बदलाव था इसी ने माकूल माहौल तैयार किया.
240 पृष्ठों की इस किताब में लेखक ने दावा किया है कि 2019 कि चीज़े अलग हो सकती है परंतु 2014 में मोदी भागवत की पहली पसंद नहीं थे लेकिन आरएसएस को पूरी उम्मीद थी कि मोदी ही वो शख्स है जो पार्टी को जीत की ओर ले जा सकते हैं क्योंकि आरएसएस को संदेह था कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी लेकिन परिणाम अपेक्षाओं से कहीं बेहतर रहा।
नाग ने लिखा है कि मोदी के लिए यह करो या मरो की लड़ाई थी, भागवत के लिए भी कुछ ऐसा ही था लेकिन कारण अलग-अलग थे। उन्होंने लिखा है कि मोदी के लिए यह जीत उनके राजनीतिक करियर और आकांक्षा की सर्वोच्च जीत थी, जबकि भागवत के लिए हिंदू राष्ट्र की रचना के लिए यह जरूरी थी।