लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सिपाही प्रशांत चौधरी ने सेल्फ डिफेन्स में नहीं बल्कि कार के बोनट पर चढ़कर विवेक तिवारी को गोली मारी थी। विवेक तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी का झूठ पकड़ में आया है। विवेक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक विवेक के शरीर में लगी गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई है। मतलब कि प्रशांत ने किसी ऊंची जगह (बोनेट पर चढ़कर) गोली चलाई थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोली विवेक के शरीर में धंस गई थी। जिसका मतलब गोली बहुत करीब से मारी गई थी। शुरुआत में पुलिस का कहना था कि पुलिस से गाड़ी भगाने के दौरान अंडरपास में गाड़ी टकरा गई। इससे विवेक के सिर में चोट लगी थी। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने गोली लगने से मौत होना बताया। इस मामले में दर्ज हुई पहली FIR में भी कहीं पर दोनों आरोपी कॉन्सटेबलों का नाम नहीं था। साथ ही कहीं पर यह नहीं लिखा था कि गोली पुलिसवालों ने चलाई थी।