फतेहपुर : डॉक्टर की एक लापरवाही बचते हुए इंसान को भी मौत के मुहाने पर ला खड़ा कर सकती है। उत्तर प्रदेश में इलाज में लापरवाही की वजह से मरीजों की जान जाने या फिर किसी गंभीर नुकसान की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या यूपी के फतेहपुर का है। फतेहपुर में महिला डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में नर्सों द्वारा एक इंजेक्शन देने के बाद तकरीबन तीन दर्जन महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी, जिसे देखकर परिजनों ने बवाल मचा दिया। उनका आरोप है कि ऐसा गलत इलाज की वजह से हुआ। फिलहाल सबकी हालत सामान्य है।
महिलाएं खतरे से बाहर
फिलहाल महिलाएं खतरे से बाहर हैं। परिजनों के अनुसार यहां के महिला डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में नर्सें सुबह-सुबह महिलाओं को इंजेक्शन देकर गईं। इसके बाद से ही सबकी हालत खराब होने लगी। महिला मरीज तड़पने लगीं।
नर्सें भाग निकलीं
घबराए हुए परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों से बात करने की कोशिश की तो नर्सें भाग निकलीं। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की हालत देखी और उनका इलाज शुरू किया। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि वायरल फीवर की वजह से मरीजों की हालत खराब हुई। वहीं हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने भर्ती मरीजों का हाल जाना और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराईं।