बिज़नेस

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल के दाम, पेट्रोल 87 तो डीजल 76 के पार

नई दिल्ली: पिछले महीने अगस्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आ रही है। इसके अलावा रुपये में जारी गिरावट का असर भी ईंधन की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। पिछले 10 दिनों में शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दाम भी 72 के पार चला गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में कुल 8 रुपये का अंतर रह गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल अगले हफ्ते 90 रुपये के पार चला जाएगा।

आज इतने बढ़े दाम

दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 52 पैसे महंगा हो गया है। तेल की मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के अन्य महानगरों यानी मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कीमतों में बढ़ोतरी का दौर जारी है।

जनवरी से 10 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

1 जनवरी, 2018 : रुपये 69.97/लीटर
7 सितंबर, 2018 : रुपये 79.99/लीटर

जनवरी से 12 रुपये महंगा हुआ डीजल 

1 जनवरी, 2018:  59.70/ लीटर
7 सितंबर, 2018:  72.07/ लीटर

चार शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल: 79.99
डीजल:72.07

चेन्नई में पेट्रोल: 83.13
डीजल:76.17

कोलकाता में पेट्रोल: 82.88
डीजल: 74.92

मुंबई में पेट्रोल: 87.39
डीजल: 76.51

आपकी जेब पर पड़ेगा असर

ईंधन की बढ़ती कीमतों का असर जल्द ही आपके दैनिक उपभोग की वस्तुओं की महंगाई के रूप में देखने को मिलेगा। विश्लेषकों का कहना है कि डीजल की कीमत बढ़ने का असर माल ढुलाई पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से फल-सब्जियों की कीमत में 10-15 फीसदी, जबकि एफएमसीजी वस्तुओं की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।

और बढ़ेगा ट्रक भाड़ा

इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग के सीनियर फेलो एसपी सिंह का कहना है कि बीते अगस्त महीने के पहले पखवाड़े में ही डीजल के दाम में प्रति लीटर 1.27 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी थी। इस वजह से ट्रक भाड़े में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।

दूसरे पखवाड़े के दौरान डीजल की कीमतें और बढ़ी हैं, तो ट्रक का भाड़ा करीब इतना ही और बढ़ जाएगा। क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डीके जोशी का कहना है कि डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी होने का असर एक साथ पूरे देश पर पड़ेगा। माल परिवहन के लिए डीजल ही मुख्य ईंधन है और इसकी कीमतें बढ़ने का असर माल भाड़े पर दिखेगा।

भारत में उद्योग जगत के माल परिवहन की लागत करीब 17 फीसदी है, मतलब ढुलाई खर्च बढ़ने का असर तैयार उत्पाद पर पड़ेगा। उनका कहना है कि इस वजह से एफएमसीजी कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा और वे कीमतों में बढ़ोतरी पर विवश होंगी, क्योंकि इससे पहले भी ढुलाई खर्च बढ़ने की वजह से उन्होंने दाम नहीं बढ़ाया था। अब उनके उत्पादों की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।

परिवहन पर अत्यधिक व्यय 

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि फल तथा सब्जियों (बागवानी फसल) के मूल्य में ढुलाई का भारांक आम वस्तुुओं के मुकाबले ज्यादा है, क्योंकि अलग-अलग किसान के पास कम मात्रा में फल-सब्जी होती है और उन्हें अपने उत्पाद को मंडी तक पहुंचाने में बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *