इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगों ने 70 साल के इस बुजुर्ग पर 90 सेकंड में 40 से अधिक वार किए। सरेराह हुई इस हत्या की वारदात पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की है जिसमें से एक आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पड़ोसी के साथ दरोगा का चल रहा जमीन विवाद है।
कुछ दिनों पहले रिटायर हुए
अब्दुल समद यूपी पुलिस में दरोगा की पोस्ट से कुछ दिनों पहले रिटायर हुए थे। वह इलाहाबाद के शिवकुटी थानांतर्गत इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके पड़ोस में ही हिस्ट्रीशीटर जुनैद का भी मकान है। दोनों के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी।
पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया
सोमवार को अब्दुल किसी काम को लेकर अपने घर के बाहर साइकल से निकले थे। वह कुछ ही दूर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने अब्दुल को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। विडियो में दिख रहा है कि पहले एक व्यक्ति अब्दुल के पीट रहा है। बाद में एक अन्य व्यक्ति की लाठी लेकर उन्हें पीटने आ गया, उसके बाद दोनों ने जमकर अब्दुल को पीटा। अब्दुल पिटाई से बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े लेकिन दबंगों को दिल नहीं पसीजा। जब उन्हें लगा कि अब्दुल की सांसे टूटने लगी हैं तो वे उन्हें वैसी ही हालत में छोड़कर भाग निकले। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और बाद में कुछ लोगों ने अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम उनकी मौत हो गई।
संवेदनहीन लोग
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लोगों की संवेदनहीनता सामने आई। फुटेज में दिख रहा है कि दबंग अब्दुल को लाठी-डंटे से पीट रहे हैं और लोग खड़े तमाशा देख रहे हैं। आते-जाते लोग भी पिटाई को नजरअंदाज करते निकले जा रहे हैं। एक-दो बाइक वाले तो रुककर अब्दुल की पिटाई होते देख रहे हैं और फिर अपनी बाइक घुमाकर वहां से निकल गए।
हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
सोमवार की इस घटना पर मंगलवार को हाई कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को फटकार लगाई। हाई कोर्ट ने पूछा कि जब रिटायर्ड दरोगा को पीट-पीटकर हत्या करने वाले सीसीटीवी में नजर आए और पुलिस ने उनकी पहचान कर ली तो अब तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की बेटी की ओर से 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुख्य आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर जुनैद कमाल के बेटे शेबू और यूसुफ एवं एक रिश्तेदार इब्ने शामिल हैं।