नई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार को शाम एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। वाजपेयी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी अविवाहित थे, ऐसे में चर्चा इस बात की भी हो रही है कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा?
राजकुमारी कॉल की बेटी नमिता को लिया था गोद
अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कॉलेज की जमाने की दोस्त राजकुमारी कॉल की बेटी नमिता को गोद लिया। नमिता की शादी हुई रंजन भट्टाचार्य से। नमिता और रंजन की बेटी है- निहारिका। राजकुमारी कॉल और अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्मी बाई कॉलेज) में साथ पढ़ते थे। दोनों की काफी गहरी दोस्ती थी। अटल बिहारी वाजपेयी राजकुमारी कॉल के परिवार के साथ ही दिल्ली में रहते भी थे। राजकुमारी कॉल ही बेटी को नमिता को वाजपेयी ने गोद भी ले लिया था। अटल बिहारी वाजपेयी जब पीएम बने तो उनके सरकारी निवास पर राजकुमारी कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहती थीं।
भांजे सांसद अनूप मिश्रा दिल्ली पहुंचे
वाजपेयी ने नमिता को गोद लिया था। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि नमिता, उनके पति रंजन भट्टाचार्य और इन दोनों की बेटी निहारिका में से कोई मुखग्नि दे सकता है। अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार की बात करें तो उनकी भतीजी कांति मिश्रा और भांजी करुणा शुक्ला हैं। ग्वालियर में अटलजी के भतीजे दीपक वाजपेयी और भांजे सांसद अनूप मिश्रा परिवार सहित दिल्ली पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार में उनके माता पिता के अलावा तीन बड़े भाई अवधबिहारी, सदाबिहारी और प्रेमबिहारी वाजपेयी और तीन बहनें थीं।