गोरखपुर: BRD मेडिकल कॉलेज में हादसे के बाद जिस डॉक्टर को योगी सरकार ने जेल भेज दिया था। वही डॉ कफील खान केरल में NiPah वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करेंगे। फिलहाल, डॉ कफील खान जमानत पर बाहर है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि सोने की कोशिश कर रहा हूं, मगर निपाह वायरस से हो रही मौत से परेशान हूं, नींद नहीं आ रही है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से अनुरोध किया कि उन्हें निपाह वायरस के पीड़ितों के ईलाज का मौका मिले। उन्होंने नर्स लिनी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो एक प्रेरणा की तरह हैं। एक अच्छी वजह से मैं भी अपनी जिंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार हूं। अल्लाह मुझे मानवता की सेवा करने के लिए ताकत दें।
डॉ कफील के पोस्ट के बाद करेल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार को बहुत खुशी होगी, अगर डॉक्टर कफील खान यहां आकर हमारी मदद करें। मुख्यमंत्री मुख्यालय से ट्वीट किया गया कि कई डॉक्टरों ने निपाह वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में काम करने में रुचि दिखाई है। केरल सरकार उन सभी डॉक्टरों और प्रोफेशनल्स का स्वागत करती है।जो लोग इस दिशा में काम करना चाहते हैं वे हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर से संपर्क करें या कोझिकोड गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेंट से संपर्क करें।
Dr Kafeel Khan’s request to serve in Nipah virus affected regions has come to the attention of CM Pinarayi Vijayan. Even in the face of danger, many doctors continue to toil for the benefit of society, without being mindful of their own well-being. Dr Khan is one among them.
— CMO Kerala (@CMOKerala) May 22, 2018