उत्तर प्रदेश

अपराधमुक्त होते उत्तर प्रदेश में दिव्यांग युवती ने दरोगा पर लगाए छेड़खानी के संगीन आरोप

उत्तर प्रदेश ब्यूरो: जब रक्षा के लिए तैनात होने वाली पुलिस ही भक्षक हो जाए तो आम नागरिक कैसे सुरक्षा की उम्मीद करे और किससे करे। पुलिस की कार्यप्रणाली पर आये दिन सवाल उठते हैं लेकिन यह मामला कुछ ज्यादा ही संगीन है। जी हाँ उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिव्यांग युवती ने एक दरोगा समेत दो लोगों पर छेड़छाड़ व बदतमीजी के गंभीर आरोप लगाए हैं। दरोगा और दोनों युवकों की छेड़छाड़ व तंज कसने की हद ज्यादा बढ़ गई तो दिव्यांग युवती ने दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई जा सकी। कई दिनों तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद आज फिर दिव्यांग युवती ने कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का

मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का है यहां एक अनाथ युवती किराये के मकान में रहती है और तीन हजार रुपये की किसी कम्पनी में जॉब करती है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि उसी किराये के मकान में एक दरोगा विनोद भी रहता है। जो कि सिम्भावली थाने में तैनात है। युवती का आरोप है की उस दरोगा के किसी महिला से अवैध संबंध हैं और वो भी मकान में आया-जाया करती है। जिस बात को लेकर दिव्यांग युवती उसका विरोध करती है।

न्याय के लिए एसपी से की गुहार

कुछ दिन पहले दरोगा ने दो युवको से साथ मिलकर दिव्यांग युवती से पहले तो बदतमीजी की और फिर आरोप है की दरोगा ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर पीड़िता थाने भी पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी। जब थाने में पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता न्याय के लिए तीन दिन पहले एसपी से न्याय की गुहार लगाने आई। मामला सामने आने के बाद एसपी ने थाने में जाँच के आदेश कर दिए लेकिन फिर भी पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई। जब अधिकारियों के पास जाने से बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने दरोगा से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज पीड़िता की हालत में सुधार आया तो आज फिर पीड़िता ने एसपी के पास आकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में आज फिर पीड़िता को जाँच का भरोसा दिया गया। फ़िलहाल एसपी ने गढ़ इंस्पेक्टर को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं और अब देखने ये होगा की इस मामले में कब तक जाँच पूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *