नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नौकरियों को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गडकरी के बयान को लेकर उन पर तंज कसा है। दरअसल, गडकरी ने औरंगाबाद में कहा था कि आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। गडकरी पर राहुल ने हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, ‘बहुत बढ़िया गडकरी जी… हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है। नौकरियां कहां हैं?’
Excellent question Gadkari Ji.
Every Indian is asking the same question.#WhereAreTheJobs?https://t.co/2wfhDxuA10
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2018
गौरलतब है कि नितिन गडकरी ने औरंगाबाद में कहा था कि आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठों के वर्तमान आंदोलन तथा अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है। लेकिन, नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि, बैंक में आइटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं। सरकारी भर्ती रुकी हुई है। नौकरियां कहां हैं?’
गडकरी के मुताबिक, आरक्षण के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें पिछड़ापन एक राजनीतिक मुद्दा बन जाता है। हर कोई कहता है कि मैं पिछड़ा हूं। बिहार और उत्तर प्रदेश में ब्राह्माण मजबूत स्थिति में हैं। राजनीति में वे हावी हैं। लेकिन, फिर भी खुद को पिछड़ा कहते हैं।