यूपी ब्यूरो: बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले योगी सरकार केे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर से एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में गर्माहट पैदा कर दी है। आगामी चुनावों के मद्देनजर सवाल पूछने पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि गला काट देंगे तब भी मायावती का वोटबैंक नहीं मिलेगा।
मुगलसराय स्टेशन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय का नाम पर करने को लेकर उन्होंने कहा है कि हर सरकार अपने कार्यकाल में कुछ ऐसा करती रहती है। लेकिन नाम बदल देने से उसकी एतिहासिकता नहीं बदली जा सकती है। कैबिनेट मंत्री वाराणसी के सर्किट में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुगलसराय का नाम बदला जा रहा है लेकिन इस नाम को भुलाया नहीं जा सकता।
आजमगढ़ सीट पर सुभासपा से अमर सिंह के चुनाव लड़ने की बात को एक सिरे से खारिज किया। कहा कि अभी वह राज्यसभा में बने हैं। हां, यह जरूर है कि अमर सिंह आजमगढ़ में भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार करते हैं तो वह सीट भाजपा के ही खाते में जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट के बाबत दिए गए आदेश का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने सरकार की ओर से पिछड़ों के बारे में अध्यादेश लाने का समर्थन भी किया। साथ ही उन्होंने पिछड़ों को पिछड़ा, अतिपिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ी जाति में बांटने की मांग भी की।