नई दिल्ली: आईपीएल 11 में अब कुछ टीमों के लिए सफर यहीं खत्म हो चुका है। केवल 4 टीमें ही अब इस सीजन के अगले मुकाबले खेलेंगी। इस सीरीज में अपने शुरुआती 6 मैच में 5 मुकाबले जीतने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी अब इस सीरीज से बाहर हो चुकी है। रविवार को चेन्नई से मिली हार के बाद इस टीम के लिए जो थोड़ी बहुत उम्मीद बची थी वो भी खत्म हो गई। दरअसल रविवार को हुए दो मुकाबले में पहला मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला गया जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। अगर मुंबई यह मुकाबला जीत जाती तो प्लेऑफ में उसकी जगह निश्चित थी। अब जबकि प्लेऑफ के लिए टीमों का सेलेक्शन हो चुका है ऐसे में मंगलवार को अंक तालिका में सबसे शीर्ष पर पहुंची हैदराबाद की टीम का मुकाबला अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई की टीम के साथ है।
वानखेड़े में खेला जाएगा मुकाबलाः
प्लेऑफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग और हैदराबाद के बीच मंगलवार को वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों ने 14 मुकाबलों में 9 मुकाबले जीते हैं और 18 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंचे हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाला काफी रोमांचक होने का अनुमान है। चेन्नई की टीम की अगर बात करें तो उनका बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस सीजन बेहतर रहा है वहीं हैदराबाद की टीम ने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मुकाबले जीते हैं।
पैनी है SRH की गेंदबाजः
इस पूरे सीजन में अगर देखें तो हैदराबाद की टीम ने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई सारे मुकाबले जीते हैं। ऐसे में इस टीम की गेंदबाजी काफी उम्दा मानी जी रही है। तेज गेंदबाज में जहां भुवनेश्वर कुमार अच्छी लय में हैं वहीं राशिद खान ने अपनी फिरकी का जादू इस सीजन बिखेरा है। वहीं चेन्नई के गेंदबाजी की अगर बात करें तो लुंगी ने पिछले मैच में 4 विकेट हासिल किए थे और ब्रावो भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
बल्लेबाजी में CSK मजबूतः
बल्लेबाजी की अगर बात करें तो चेन्नई इस मामले में काफी मजबूत है। रैना अच्छी लय में दिख रहे हैं और कप्तान धोनी भी बेहतर फार्म में हैं लेकिन अगर हैदराबाद की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी उनकी सबसे बड़ी समस्या है। उनका मध्यक्रम काफी निराशाजनक रहा है। वहीं सलामी बल्लेबाज भी इस सीजन कुछ खासा प्रभाव नहीं डाल सके हैं। हालांकि कप्तान विलियमसन शानदार फार्म में हैं लेकिन हैदराबाद को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।