नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने मंगलवार देर रात मुनिरका में छापा मार कर लगभग 16 नेपाली लड़कियों का रेस्क्यू कर के बचाया। दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक उन्हें कुवैत भेजे जाने की तैयारी चल रही थी। इन लड़कियों को दिल्ली के मुनिरका इलाके से छुड़ाया गया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद को एक शिकायत मिली, जिसके मुताबिक, मुनिरका में 16 नेपाली लड़कियों को बंधक बनाकर रखे जाने के बारे में पता चला। इसके बाद वह लड़कियों को छुड़ाने के लिए मुनिरका के उस छोटे से कमरे में पहुंचीं जहां इन लड़कियों को रखा गया था। उन्होंने पुलिस की मदद से उन्हें रेस्क्यू करवाया।
Delhi Commission for Women rescued 16 girls from Munirka area earlier today. These girls were trafficked from Nepal. #Delhi pic.twitter.com/CgXp3JKL2x
— ANI (@ANI) July 25, 2018
उनका कहना है कि इन 16 लड़कियों को गुमराह कर नेपाल से दिल्ली लाया गया था और उन्हें एक एजेंट के जरिए कुवैत भेजने की तैयारी चल रही थी। पूछताछ में पता चला कि लड़कियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे और एजेंट उन्हें इराक भेजने वाले थे।
बता दें कि पिछले तीन सालों में दिल्ली महिला आयोग ने 52,473 शिकायतों पर काम किया। स्वाति जय हिंद की अगुवाई में आयोग ने अपनी हेल्पलाइन पर ढाई साल शिकायतें लीं। दिल्ली महिला आयोग की कमान अगले तीन साल के लिए फिर से मिलने के बाद मंगलवार को चेयरपर्सन स्वाति जय हिंद ने बताया कि तीन सालों में जो हमने काम किया है, वो पिछले आयोग की 8 साल में देखी गईं शिकायतों से 700% ज्यादा है।