कानपुर: अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश क्या सिर्फ पोस्टरों में सिमट गया है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के बुलंद हौसलों का अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि वो कैबिनेट मंत्री के भाई से रंगदारी मांग रहे हैं। मामला कानपुर का है जहां प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार को फोन करके एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फोन कॉल की डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
एक लाख रुपये चाहिए
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के चचेरा भाई चेतन महाना की चकेरी थाना क्षेत्र में सुनिधि ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। चेतन महाना के फोन पर अज्ञात नंबर से एक फोन काल आई और जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो उधर से जवाब आया कि एक लाख रुपये चाहिए। फोन कॉल आने के बाद चेतन ने उस नंबर को ब्लाक कर दिया लेकिन कुछ देर बाद दूसरे नंबर से एक बार फिर काल आई और कहा गया की अगर एक लाख रुपये नहीं दिए तो उन्हें जान से मर दिया जाएगा। चेतन महाना ने बताया कि फोन करने वाले ने उनके नंबर पर एक बैंक का अकॉउंट नंबर भी मैसेज किया है। चेतन महाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
मंत्री जी बोले- ‘आम बात’
वहीं इस सम्बन्ध में जब कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से बात की तो उनका कहना था की इस तरह फोन काल तो लोगों के पास रोज आते है। ऐसे फोन कॉल करने वाले लोगो की जानकारी करके उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।