राज्य

गोमांस खाने वाले बयान के बाद स्वामी अग्निवेश की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

द फ्रीडम ब्यूरो: गोमांस खाने वाले बयान के बयान के बाद स्वामी अग्निवेश की भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड में जमकर पिटाई की। बंधुओं मज़दूरों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर पाकुड़ के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमला हुआ है। हमलावरों ने उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए और बीच सड़क पर उन्हें बुरी तरह पीटा। पहाड़िया महा सम्मेलन में भाग लेने आए स्वामी अग्निवेश के साथ पाकुड़ में विद्यार्थी परिषद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। कार्यकर्ता स्वामी के पाकुड़ दौरे का विरोध कर रहे थे। इस दौरान काला झंडा दिखाने के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट में स्वामी के कपड़े फट गए। स्वामी ने गोमांस पर बयान दिया था कि गोमांस खाना चाहिए। इससे आक्रोशित हो भाजयुमो व अभाविप ने हमला किया।

सरकार प्रायोजित हमला

स्वामी अग्निवेश के प्रतिनिधि और बंधुओं मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष मनोहर मानव ने कहा, “यह सरकार प्रायोजित हमला है। यह एक तरीक़े की मॉब लिंचिंग थी, जिसमें हमने मुश्किल से स्वामी अग्निवेश की जान बचाई। जब स्वामी जी पर हमला हुआ, तब पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की और स्वामी जी की बुलाने के बावजूद पाकुड़ के एसपी उनसे मिलने नहीं पहुँचे। हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई। वे सबलोग भाजपा से जुड़े लोग थे।

आज सवेरे ही आए थे लिटीपाड़ा

पहाड़िया हिल एसेंबली महासभा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को स्वामी अग्निवेश पाकुड़ पहुंचे थे। स्वामी अग्निवेश ने पाकुड़ में होटल मुस्कान में सबसे पहले प्रेस वार्ता की। वहीं पूर्व में स्वामी अग्निवेश ने गोमांस को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होने कहा था कि गोमांस खाना चाहिए। इसी बयान से भारतीय जनता युवा मोर्चा व एबीवीपी के कार्यकर्ता नाराज थे। जैसे ही वो सम्मेलन में जाने के लिए निकले वैसे ही उनपर हमला कर दिया गया। मारने के साथ कपड़ा भी फाड़ दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। किसी प्रकार इन्हे बचाकर होटल ले गई जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इनका इलाज होटल में ही किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने 20 हमलावरों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *