thunderstorm
राज्य

आंधी-तूफान ने ली 40 लोगों की जान, 1 जून तक के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

नई दिल्ली : भीषण गर्मी के बीच सोमवार शाम को आए आंधी-तूफान के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंधी-तूफान से बिहार में कुल 17 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, झारखंड में 13 लोग काल के गाल में समा गए। यूपी में 9 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

जानकारी देते हुए सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में कल बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि कानपुर और रायबरेली से भी दो – दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड में भी तूफान ने तबाही मचाई है। अभी तक मिली खबर के मुताबिक झारखंड में 12 और बिहार में 19 लोगों की मौत हुई है। अवस्थी ने कहा, संबंधित जिलाधिकारियों को राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है। वहीं इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। विभाग ने 29 मई से लेकर 1 जून के लिये चेतावनी जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *