देश

बारिश की तबाही: 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 33 मौतें, 17 राज्यों में हाई अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश ने कहर मचाया हुआ है। पिछले 48 घंटे में भारी बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में कई लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के चलते 33 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही दो दिनों में मरने वालों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है। वहीं, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 100 से ज्यादा मकान भी जमींदोज हो गए हैं। प्रदेश में 21 जुलाई तक 50% पानी गिरा था लेकिन बीते 24 घंटे में 15% बारिश हो गई। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

यूपी में कहां कितनी मौतें

राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को आगरा में 5, मैनपुरी 4, मुजफ्फरनगर और कासगंज में 3, मेरठ और बरेली में दो, कानपुर देहात, मथुरा, गाज़ियाबाद, हापुड़, झांसी, जालौन, रायबरेली और जौनपुर एक-एक मौतें हुई हैं। वहीं, शुक्रवार को आगरा 2, बुंलदशहर, मथुरा, फिरोजाबाद और अमेठी में 1-1 मौत हुई हैं। बारिश के कारण अब तक 23 लोग घायल हो गए हैं जबकि 104 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, 9 पशुओं की भी मौत हो गई है। पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में आज भी बारिश हो रही है। बागपत, शामली, बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा समेत गोरखपुर में भी जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-अस्त हो गया है। वहीं, गंगा, चंबल और सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 11 जिलों फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, इलाहाबाद, संतकबीरदास नगर, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, रायबरेली और फर्रुखाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *