देश

रायबरेली के घुरवारा में ग्राम प्रधान पर प्रशासन की मदद से जमीन पर कब्जा का आरोप

रायबरेली से शिवम सिंह: योगी सरकार अवैध कब्जे को लेकर कब्जा करने वालों पर भले ही सख्ती की बात कर रही है। मगर हकीकत इससे कोसोंं दूर है। दबंग सरकारी जमीन पर कब्जा करने में लगे हैं वह भी प्रशासन की मदद से। सरकारी भूमि पर अवैध रूप से ग्राम प्रधान के मिलीभगत से कब्जा करवाया जा रहा है। मामला है रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा घुरवारा में एक सरकारी जमीन गाटा संख्या 871 पर कब्जा किया जाने का। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भूमि पर क्षेत्रीय भू माफिया प्रेम नारायण मिश्रा एंव चुन्नीलाल मिश्रा ने कब्जा कर लिया और उस पर तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है।

दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर

इस संबंध में ग्रामीण लोगों ने डलमऊ तहसील दार, को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में डलमऊ प्रशासन के मिलीभगत से यह कब्जा करवाया जा रहा है। उस अवैध कब्जा को हटाने के लिए ग्रामीण लोगों ने कहा कि अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपेंगे। अगर तत्काल इस पर कोई कारवाही नहीं हुई तो लखनऊ में धरना देंगे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *