राज्य

हर बार BJP का प्रस्ताव नहीं मानेंगे- उद्धव

The Freedom News, Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद यहां की राजनीति में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है | शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रिजल्ट आने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि वह 50-50 के फॉर्मूले से कम में नहीं झुकेंगे | दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव में अभी भी वोटो की गिनती जारी है, लेकिन अब तक आए रिजल्ट के मुताबिक बीजेपी+शिवसेना (Shiv Sena) गठबंधन के खाते में 159 सीटें जाती दिख रही है | इसमें से शिवसेना (Shiv Sena) के खाते में 58 और बीजेपी के खाते में 101 सीटें जाती दिख रही है | इसे देखते हुए शिवसेना (Shiv Sena) मोल-भाव की स्थिति में आ गई है | उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, जिसपर शिवसेना (Shiv Sena) कायम है |

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ तौर से कहा कि 50-50 के फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी | ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह फॉर्मूला तय हुआ था | ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जागरूक होकर मतदान किया | महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेनामिलकर सरकार बनाएंगे | शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान जो फॉर्मूला तय हुआ था, वह लागू है | महाराष्ट्र में सीएम कौन बनता है, यह देखना होगा | हालांकि उद्धव ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन नहीं करेंगे | उद्धव ने कहा कि हर बार बीजेपी का प्रस्ताव नहीं मानेंगे | छोट भाई- बड़े भाई का कोई फर्क नहीं है |

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *