The Freedom News, Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद यहां की राजनीति में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है | शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रिजल्ट आने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि वह 50-50 के फॉर्मूले से कम में नहीं झुकेंगे | दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव में अभी भी वोटो की गिनती जारी है, लेकिन अब तक आए रिजल्ट के मुताबिक बीजेपी+शिवसेना (Shiv Sena) गठबंधन के खाते में 159 सीटें जाती दिख रही है | इसमें से शिवसेना (Shiv Sena) के खाते में 58 और बीजेपी के खाते में 101 सीटें जाती दिख रही है | इसे देखते हुए शिवसेना (Shiv Sena) मोल-भाव की स्थिति में आ गई है | उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, जिसपर शिवसेना (Shiv Sena) कायम है |
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ तौर से कहा कि 50-50 के फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी | ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह फॉर्मूला तय हुआ था | ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जागरूक होकर मतदान किया | महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेनामिलकर सरकार बनाएंगे | शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान जो फॉर्मूला तय हुआ था, वह लागू है | महाराष्ट्र में सीएम कौन बनता है, यह देखना होगा | हालांकि उद्धव ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन नहीं करेंगे | उद्धव ने कहा कि हर बार बीजेपी का प्रस्ताव नहीं मानेंगे | छोट भाई- बड़े भाई का कोई फर्क नहीं है |