मध्य प्रदेश

हर पुलिस वाला ऐसा हो: महिला पुलिसकर्मी ने वृद्धा को पहनाए कपड़े-चप्पल, अम्मा रो ही पड़ी

मध्य प्रदेश: पुलिस के बारे में हमारे गांव में कहते हैं कि इनसे ना तो दोस्ती अच्छी, ना दुश्मनी। एक पुलिसकर्मी के बारे में अलग ही सोच रखता है हमारा समाज। हालांकि बहुतेरे पुलिसकर्मी इस सोच को तोड़ रहे हैं। वो बता रहे हैं कि आखिर हम भी इंसान हैं। हम समाज का भला चाहते हैं। हम कठोर दिल नहीं हैं। इसी की मिसाल दी है मध्य प्रदेश की एक महिला पुलिसकर्मी ने। उन्हों ने एक बुजुर्ग महिला को खुद कपड़े पहनाए और चप्पलें भी दीं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह विडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में वो लिखते हैं, ‘दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व है। बेटियां सबके दुख को समझती हैं, वे हर घर का उजाला हैं। इन्हीं से सृष्टि धन्य हुई है। यही तो इस संसार को खुशियों से समृद्ध करेंगी। बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएं!’

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *