उत्तर प्रदेश

स्कूल के प्रबंधक ने शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को दिया कोरोना से लड़ने का सन्देश

Prashant Sharma, Raebareli: शांति मनोहर इंटर कॉलेज के प्रबंधक संदीप चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया सन्देश। उन्होंने सन्देश में क्षेत्रीय लोगों और सम्मानित शिक्षक साथियों परम स्नेही बंधुओं एवं प्रिय बच्चों से अपील करते हुए कहा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज पूरा विश्व करोना नामक वैश्विक महामारी का शिकार होता जा रहा है। मृत्यु का तांडव पूरे विश्व में तहलका मचाए हुए हैं। देश का प्रत्येक नागरिक भयभीत अवस्था में दिखाई पड़ रहा है। इसके बावजूद भी हमारे देश के डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी आदि अनेकों विभागों के कर्मचारी अपने प्राणों को संकट में डालते हुए करोना से युद्ध कर रहे हैं।

यह लोग ही देश के सच्चे वीर सपूत हैं जो आप लोगों की हिफाजत के लिए रातों दिन बड़े ही धैर्य एवं उत्साह के साथ कार्य करते जा रहे हैं। हमारे ऐसे वीर सपूतों को शत-शत अभिनंदन है। आशा है कि ऐसी संकट की घड़ी में हम लोग एक अपील के माध्यम से जनमानस को सतर्क करते रहें यही करोना पर विजय प्राप्त करने का तरीका है। साथ ही यह भी गौर करें कि हमारे आस पास कोई भूखा तो नहीं सो रहा है ऐसे लोगों की सहायता करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। आज देश पर संकट आया हुआ है। यदि हम सच्चे देश वासी हैं तो इस जंग का कड़ाई से मुकाबला करें और अपने देश को संकट से मुक्त कराएं। प्रबंधक ने प्रशासन से कहा कि अगर किसी भी प्रकार से मैं सहयोग कर सकु तो जरूर बताएं। प्रबंधक ने अपने स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन को मुहैया करवाये थे। जिसमें लगभग 250 क्षेत्रीय लोग ठहरे हुए थे जो 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहने के बाद एक-एक करके प्रशासन ने उनको भेज दिया था शासन ने एक बार फिर शांति मनोहर इंटर कॉलेज को दिनांक 28 अप्रैल 2020 को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए आदेशित किया।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *