रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में इंटैरेक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सभा टीवी से आए रिपोर्टर अंशुमान सुमन ने पत्रकारिता और जनसम्पर्क विभाग के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में टेलिविजन पत्रकारिता के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में पदार्पण करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह इंटैरेक्टिव सत्र सीखने का अच्छा मंच है। उन्होंने मुख्य अतिथि अंशुमान का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि वक्ता अंशुमान सुमन ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों में जिज्ञासाा तथा सवाल करने की आदत होनी चाहिए। उनका कहना था कि जिन्दा समाज सवाल करता है और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता का मूल ही सवाल करना है। विद्यार्थियों को टेलिविजन पत्रकारिता में सफल होने के लिए कडी मेहनत के साथ सुनियोजित तैयारी करने की सलाह दी। टेलिवजन कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पूर्व ग्राउंड वर्क करने के महत्व पर अंशुमान ने प्रकाश डाला। अंशुमान ने टेलिविजन पत्रकारिता क्षेत्र में करियर अवसर बारे जानकरी दी। इस दौरान अंशुमान सुमन ने विद्यार्थियों के सभी सवालों के जवाब भी दिए।
विभाग की सहायक प्रोफेसर सुमेधा धनी ने कार्यक्रम में कहा कि विद्यार्थियों में सीखने की ललक होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से भ्रमण कर सीखने की सलाह दी। आभार प्रदर्शन सहायक प्रोफेसर नवीन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन तथा मंच संचालन सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने किया। सुनित मुखर्जी ने कहा कि इस कार्यक्रम से टेलिविजन पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं से विद्यार्थीगण अवगत हुए। इस कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।