नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में शराब पीकर बाइक चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने एक शख्स की बाइक का 25 हजार रुपये का चालान कर दिया। सर्वोदय नगर निवासी राकेश को यातयात पुलिस ने रोककर जांच की तो पता चला कि उसने शराब पी रखी है। नए यातायात नियम के तहत पुलिस ने उसका 25 हजार रुपये का चालान कर दिया।
25 हजार का चालान कटते ही युवक ने कहा कि उसकी पुरानी बजाज पल्सर बाइक की कीमत ही 15 हजार रुपये है। इसलिए इसका चालान क्या कटवाना। चालान कटवाने से इनकार करने के बाद युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। बाइक में आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल मालवीय नगर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले अभी हाल में ही गुरुग्राम में एक शख्स की 15 हजार की स्कूटी का ट्रैफिक पुलिस ने 23 हजार रुपये का चालान कर दिया था। यह शख्स दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में रहता है और उसने यह जुर्माने की रकम भरने से साफ मना कर दिया था। जिस शख्स की गाड़ी का चालान हुआ था उसका नाम दिनेश मदान है और वह मूल रूप से दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहते हैं।