बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाके में चमकी बुखार का प्रकोप जारी है। इस घातक बीमारी की चपेट में आने से सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। राज्य में आई इस भयानक आपदा को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की संवेदनहीनता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो में पांडेय अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम को लेकर मंत्रियों और डॉक्टरों के बीच चल रही मीटिंग के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट स्कोर के बारे में पूछ रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मंत्री की ऐसी संवेदनहीनता को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि राज्य में चमकी बुखार की आपदा के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को मुजफ्फरपुर में श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया था। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय और डॉक्टरों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग भी की।