नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि एग्जिट पोल ‘अंतिम निर्णय’ नहीं है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आएगी। गडकरी ने प्रधानमंत्री की बायॉपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के नए पोस्टर के लॉन्च के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘एग्जिट पोल अंतिम निर्णय नहीं हैं, बल्कि संकेत करते हैं। हालांकि एग्जिट पोल में जो भी होता है, कमोबेश रिजल्ट में आता है।’
दल या गठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा 271 होना चाहिए
गौरतलब है कि 14 में 12 एग्जिट पोल्स ने NDA को 282 से 365 सीटें देते हुए पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई है। लोकसभा की 543 में से 542 पर चुनाव हुए हैं, जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा 271 होना चाहिए। एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस की अगुआई वाले UPA को 82 से 165 सीटें दी हैं। 6 एग्जिट पोल्स ने कहा कि अन्य पार्टियों को UPA से अधिक सीटें आएंगी।
हमें 23 तक इंतजार करना होगा
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की नई सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था। उनका यह बयान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के बयान कि ‘एग्जिट पोल सटीक पोल नहीं हैं’ के एक दिन बाद आया है। नायडू ने गुंटूर में अपने संबोधन में कहा था, ‘हमें यह समझने की जरूरत है कि वर्ष 1999 से अधिकतर एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मतगणना के दिन तक सभी अपना आत्मविश्वास जाहिर करते हैं लेकिन इसका आधार नहीं है। हमें 23 तक इंतजार करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘देश को एक योग्य नेता और स्थिर सरकार की जरूरत है, यह कोई भी हो सकता है।’