The Freedom News, Lucknow: नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर गुरुवार को लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीकों से विरोध जताएं। अखिलेश ने कहा कि लोगों को गांधीजी के रास्ते पर चलते हुए नागरिकता ऐक्ट के खिलाफ सत्याग्रह करना चाहिए। यही तरीका है, जिससे लोगों की जीत होती है।
अखिलेश ने इस दौरान बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इन सबके पीछे उसी का हाथ है। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी लोगों को आपस में लड़ने को मजबूर कर रही है और प्रदेश में नफरत का माहौल बना रही है। इस तरह से लोकतंत्र नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सभी लोगों को डराने का काम करेगी तो लोग उसके साथ कैसे खड़े होंगे? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इन सबके लिए जिम्मेदार है।
इसी बीच एसपी नेता आजम खान ने कहा कि सरकार को नागरिकता ऐक्ट के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग समाधान चाहते हैं और उनके पास अपने अधिकारों की बात करने का यही तरीका है। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग रुक जाएंगे तो स्थिति अपने आप नियंत्रण में आ जाएगी। आजम ने सुझाव दिया कि सरकार को इस पर सर्वदलीय मीटिंग बुलानी चाहिए और सभी पार्टियों के नेताओं की बातें सुननी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों से अपील भी की कि वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें।