उत्तर प्रदेश

लॉकडाउन में जारी पास भी बन सकते हैं बवाल ए जान

Hemant Agrahari, Raebareli: लाक डाउन के शुरुआती दौर में सोर्स सिफारिशों से जारी पास जो लग्जरियो वाहनों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस तरह के पास भी बवाल ए जान बन सकते हैं। दरअसल में ऐसे तमाम वाहनों पर पास चिपके देखे जा रहे हैं जिनका लाक डाउन की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। इन लोगों ने तो सड़कों पर फर्राटा भरने और अपने करीबियों को लाने ले जाने के लिए पास बनवा रखा है। ऐसे वाहनों की चेक पोस्ट पर गंभीरता से जांच होनी चाहिए और आने जाने का मकसद क्या है साथ ही वाहनों पर सवार लोगों की संख्या और वाहन नंबर सहित वापसी के दौरान उक्त वाहन संख्या पर कितने लोग वापस आ रहे आदि की पड़ताल जरूरी है।

सूत्रों की माने तो ऐसे वाहनो को लखनऊ कानपुर सहित पड़ोसी जनपदों से लोगों को लाने ले जाने के लिए देखा जा रहा है। वाहनों पर पास चिपके होने के कारण पुलिस कर्मचारी भी इन्हें गौर नहीं करते हैं। जिसका फायदा उठाकर यह वाहन गैर जनपद के लोगों को चुपके से अपने जिले में लाकर घरों तक पहुंचा दे रहे। इस तरह में कोई भी व्यक्त संक्रमित वाला जिले में आ सकता है जो जिला प्रशासन सहित जिले की जनता के लिए बवाले जान बन सकता है इसलिए जिला प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर सतर्क होना पड़ेगा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *