देश

लॉकडाउन का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा के कैलेंडर पर बड़ा असर

Surya Prakash Agrahari, Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग- लॉकडाउन का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा के कैलेंडर पर बड़ा असर पड़ा है। आयोग को मार्च, अप्रैल और मई में होने वाली चार बड़ी भर्ती परीक्षाओं सहित सीधी भर्तियों के कई इंटरव्यू टालने पड़े। 20 अप्रैल से खुल रहे आयोग दफ्तर में भर्तियों के लंबित परिणाम पर काम तो शुरू होगा पर परीक्षा कैलेंडर के बारे में फैसला अभी नहीं लिया जाएगा।
 
तीन मई को लॉकडाउन पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद आयोग की बैठक में परीक्षा की नई तिथियां तय कर संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। यह जरूर होगा कि दफ्तर खुलने के बाद अफसर यह मानकर तैयारी शुरू कर देंगे कि अगर तीन मई के बाद लॉकडाउन खुलता है तो कौन सी परीक्षा कब कराई जा सकती है। आयोग ने जो चार परीक्षाएं स्थगित की हैं, उनमें से तीन खंड शिक्षाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019, कम्प्यूटर सहायक परीक्षा 2019, पीसीएस मेंस 2019 तो आयोग की ओर से 10 जनवरी को घोषित परीक्षा कैलेंडर में शामिल थी जबकि आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा कैलेंडर में शामिल नहीं थी क्योंकि इसकी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर तीन मई को फिर से कराने का निर्णय कैलेंडर जारी करने के बाद हुआ था।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *