देश

रायबरेली: 8 कोरोना पॉजिटिव और मिले, इनमें से 4 मौलाना साद की ससुराल वाले जमाती

Hemant Agarhari, Raebareli: रायबरेली जिले से भेजे गए सैंपल में आठ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। इसमें चार तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर के रहने वाले हैं। जिले के महाराजगंज क्षेत्र के दो और बछरावां व खालीसहाट में एक-एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। अब तक जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इसमें 37 जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। पांच नए मरीजों की उम्र 20 साल से भी कम है। सभी मरीजों को बछरावां के रैन स्थित स्कूल में बनाए गए कोविड-19 समकक्ष चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है।

गत मंगलवार को 71 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट एसजीपीजीआई लखनऊ से आई थी, जिसमें 27 जमाती समेत 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। सभी को बछरावां क्षेत्र के रैन स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका आश्रम पद्धति स्कूल में भर्ती कराया गया। 12 और जमातियों के सैंपल दोबारा मांगे गए थे।

मंगलवार की शाम को ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बुधवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 12 में और कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट आते ही सभी जमातियों की जांच के बाद उन्हें रैन के कोविड-19 समकक्ष चिकित्सा इकाई में भर्ती करा दिया गया है। जिले में अब  कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। लगातार संख्या बढने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों को हॉट-स्पाट बनाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि आठ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी को रैन में बनाए गए अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। सभी मरीजों को पहले से ही क्वारंटीन में रखा गया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *