डलमऊ से हिमांशु वैश्य की रिपोर्ट: पृथ्वी संरक्षण के संस्थापक राजेंद्र वैश्य के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में फँस गए कुछ युवा ज़रूरतमंदों के किए राहत बनकर आए हैं।
इसमें युवा उद्यमी शक्तिमान, इंजीनियरिंग के छात्र आशुतोष, पेशे से डॉक्टर पंकज, राज्य सभा टीवी में रिपोर्टर अंशुमान, MNC में काम करने वाले कीर्तिमान, कात्यायनी, पेशे से शिक्षक राजेश द्विवेदी- विवेकानंद, प्रशांत, गौरव, केके यादव इन दिनों रायबरेली में यथासम्भव ज़रूरतमंद लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं। अब तक कम से कम 100 लोगों को इस टीम ने ना सिर्फ़ राशन पहुँचाया बल्कि स्वास्थ्य सामग्री भी दी। एक पैकेट में-
आटा- 5 KG
चावल- 3 KG
दाल- 1 KG
चीनी- 500 GM
चायपत्ती- 250 GM
डिटोल साबुन- 1
माचिस- 1
सरसों का तेल- 1 KG
सब्ज़ी मसाला- 5 पाउच
हरी सब्ज़ी- 2 Kg
आलू- 5 KG
फ़िलहाल यह सभी प्रोफेशनल डलमऊ के आस पास काम करके लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं।