उत्तर प्रदेश

रायबरेली में MBBS, IT और मीडिया प्रोफेशनल बाँट रहे ज़रूरतमंदो को राशन और खाना

डलमऊ से हिमांशु वैश्य की रिपोर्ट: पृथ्वी संरक्षण के संस्थापक राजेंद्र वैश्य के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में फँस गए कुछ युवा ज़रूरतमंदों के किए राहत बनकर आए हैं।

इसमें युवा उद्यमी शक्तिमान, इंजीनियरिंग के छात्र आशुतोष, पेशे से डॉक्टर पंकज, राज्य सभा टीवी में रिपोर्टर अंशुमान, MNC में काम करने वाले कीर्तिमान, कात्यायनी, पेशे से शिक्षक राजेश द्विवेदी- विवेकानंद, प्रशांत, गौरव, केके यादव इन दिनों रायबरेली में यथासम्भव ज़रूरतमंद लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं। अब तक कम से कम 100 लोगों को इस टीम ने ना सिर्फ़ राशन पहुँचाया बल्कि स्वास्थ्य सामग्री भी दी। एक पैकेट में-

आटा- 5 KG

चावल- 3 KG

दाल- 1 KG

चीनी- 500 GM

चायपत्ती- 250 GM

डिटोल साबुन- 1

माचिस- 1

सरसों का तेल- 1 KG

सब्ज़ी मसाला- 5 पाउच

हरी सब्ज़ी- 2 Kg

आलू- 5 KG

फ़िलहाल यह सभी प्रोफेशनल डलमऊ के आस पास काम करके लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *